Bathinda : गुरुद्वारा का प्रबंधन SPGC ने अपने हाथों में लिया, आठ गांवों की पंचायत ने जाम किया नेशनल हाईवे
बठिंडा के हरायपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा लेने पर विवाद हो गया। हरायपुर और आसपास के आठ गांवों की पंचायतों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि गुरुद्वारा का प्रबंधन पहले की तरह स्थानीय कमेटी ही संभाले SGPC नहीं।
15 सितंबर, 2025 – गोनियाना मंडी (बठिंडा) : हरायपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा अपने हाथों में लेने पर गांव रायपुर में हरायपुर और आसपास के आठ गांवों की पंचायतों ने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक महीने से हरायपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन SGPC के हाथों में है, लेकिन गांववासियों ने इसको मानने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि जैसे पहले गांव की स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन करती थी, वैसे ही इसे चलाती रहे।
पुरानी प्रबंधक कमेटी के कुछ सदस्यों ने यह प्रबंधन SGPC को सौंप दिया, लेकिन बाकी सदस्य इसके खिलाफ हैं और चाहते हैं कि प्रबंधन लोकल कमेटी ही संभाले। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय कमेटी के कुछ सदस्य जानबूझकर प्रबंधन SGPC को सौंपना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
वहीं, लोकल कमेटी के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह ने कहा कि हमें SGPC ने बुलाया था और हमारे इस्तीफे मांगे गए थे, जो हमने दे दिए। अब SGPC ने प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है।
माहौल को और बिगड़ने से रोकने के लिए मनजीत सिंह, DSP रविंदर सिंह और DSP गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से एक सप्ताह का समय लेकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर संगत ने हाईवे से धरना समाप्त कर जाम खोल दिया।
दैनिक जागरण