एक बार फिर Border के पास Heroin बरामद
01 दिसंबर, 2023 – तरनतारन : पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत का माहौल खराब करने के मकसद से आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजने से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर तैनात बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सख्त कार्रवाई ने पाकिस्तानी मंसूबों को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसका ताजा उदाहरण तब मिला जब जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त दौरान टीम ने 986 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सब-डिवीजन भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ तरनतारन की पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीमा के नजदीक बीएसएफ की 101 बटालियन के साथ बीओपी महेंदीपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद खेमकरण थाने की पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान महेंदीपुर निवासी करनैल सिंह पुत्र बाल सिंह के खेतों में गिरा एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें से 986 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि खेमकरण थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तस्कर की तलाश शुरू कर दी गयी है।
सौजन्य : पंजाब केसरी
test