आतंकवाद पर पाकिस्तान का घिनौना चेहरा फिर बेनकाब
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान को नहीं पता है कि मसूद अजहर कहा हैं। बिलावल ने कहा कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है।
05 जुलाई, 2025 – इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक इंटरव्यू में मसूद अजहर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को पता नहीं है कि मसूद अजहर कहां हैं। उन्होंने उसके अफगानिस्तान में होने का दावा किया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान से बताया था कि मसूद अजहर उनके देश में है। मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है, जिसने भारत में दर्जनों आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। मसूद अजहर को संयु्क्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित किया हुआ है, लेकिन वह आज भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संरक्षण में रह रहा है।
बिलावल से हाफिज और मसूद को लेकर सवाल
अल जजीरा को दिए गए एक इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो से पूछा गया, “पाकिस्तान ने हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है जो इन समूहों के नेता हैं? क्योंकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने मई 2025 में हाल ही में एक रिपोर्ट में भुट्टो ने कहा था, “हाफिज सईद थोड़े समय की हिरासत के बावजूद एक आजाद व्यक्ति है।”
बिलावल बोले- मसूद अजहर के बारे में पता नहीं
इस पर बिलावल भुट्टो ने कहा, यह सही नहीं है। यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है कि हाफिज सईद एक आजाद व्यक्ति है। वह पाकिस्तान की हिरासत में है। जहां तक मसूद अज़हर का सवाल है, हमें उसे गिरफ्तार करने या अफगान जिहाद के संदर्भ में उसके अतीत को देखते हुए उसकी पहचान करने में असमर्थ रहे हैं। हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है। अगर भारत सरकार हमारे साथ जानकारी साझा करती है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है तो हमें उसे गिरफ्तार करने में बहुत खुशी होगी। तथ्य यह है कि भारत सरकार ठीक ने ऐसा नहीं किया है।”
बिलावल ने काउंटर टेररिज्म वाला राग अलापा
इस पर पत्रकार ने पूछा, “मैं सिर्फ मसूद अजहर के बारे में आपके द्वारा कही गई बात पर वापस आना चाहता हूं, क्योंकि यह एक असाधारण बयान है जो आप कह रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी और आपको उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं है। और आप उम्मीद करते हैं कि भारत आपको वह जानकारी देगा?” इस पर बिलावल भुट्टो ने कहा, माफ कीजिए, जब आपके पास यह होता है तो किसी भी देश के साथ काउंटर टेररिज्म कॉर्पोरेशन होता है। हम अपनी चिंता के समूहों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, वे अपनी चिंता के समूहों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। इसी तरह हम लंदन में हमलों को विफल करने में कामयाब रहे, न्यूयॉर्क में हमलों को विफल किया, पाकिस्तान में हमलों को विफल किया।”
बिलावल ने कहा- अफगानिस्तान में है मसूद अजहर
बिलावल भुट्टों ने आगे कहा, जहां तक मसूद अजहर का सवाल है, अगर वह अफगानिस्तान में है, तो पश्चिम ने अब उस देश को उस समूह को सौंप दिया है जिसे एक समय में वे आतंकवादी कहते थे और अब वे उन्हें अफगानिस्तान के प्रभारी बताते हैं। पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह जाकर वह करे जो नाटो अफगानिस्तान के भीतर करने में असमर्थ था। ठीक है। पाकिस्तान के लिए इस व्यक्ति या किसी भी चिंता के व्यक्ति को सक्रिय देखना चाहने का कोई कारण नहीं है।”
सौजन्य : नवभारत टाइम्स
test