मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय हमला: तिहाड़ में बंद दिव्यांशु लाया जाएगा पंजाब
मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय हमले (Mohali Intelligence Headquarter attack) के मामले में हरविंदर सिंह रिंदा लखवीर सिंह और दीपक को भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरोपी दिव्यांशु जो तिहाड़ जेल में बंद है को पंजाब लाया जाएगा क्योंकि उसे दिल्ली के मामलों में जमानत मिल गई है। उसे पटियाला जेल में रखा जाएगा।
चंडीगढ़ : 2022 में मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय के हमले मामले में तीन आरोपित आतंकियों हरविंदर सिंह रिंदा, लखवीर सिंह और दीपक को भगौड़ा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए हमले में आरोपित दिव्यांशु को पंजाब लाया जाएगा।
इस समय आरोपित तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु पर दिल्ली में जो भी मामले चल रहे थे, उनमें जमानत मिल गई है।। जिसके बाद उसे पंजाब की पटियाला जेल शिफ्ट करने के लिए मोहाली अदालत ने डिप्टी सुपरिटेंडेट केंद्रीय जेल नंबर पांच तिहाड़ नई दिल्ली को अर्जी दी है।
दिव्यांशु के खिलाफ मोहाली और अमृतसर में मामले दर्ज है। दिव्यांशु को तिहाड़ से पंजाब लाने के बाद पटियाला जेल में रखा जाएगा। हमले के मामले में पांच आरोपितों निशान सिंह, चढ़त सिंह, विकास कुमार, बलजिंदर सिंह और गुरपिंदर सिंह पिंदा को अदालत में पेश नहीं किया जा रहा।
इस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सभी आरोपितों के लिए 19 अगस्त के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। वहीं, आरोपित निशान सिंह की ओर से दायर धारा 270 सीआरपीसी अधीन अर्जी पर सुनवाई भी 19 अगस्त को होगी। इस दिन अदालत दो अन्य अर्जियों पर भी सुनवाई करेगी।
इन में से एक अर्जी चालान की कापी से संबंधित है और दूसरी सोहाना थाने के थाना प्रभारी की ओर से लगाई गई है। मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट में यह बात साफ हो गई है कि राकेट लांचर से वारदात को अंजाम दिया गया था। हमले में शामिल दिव्यांशु को बालिग बताया गया था। पहले यह कहा गया था कि दिव्यांशु नाबालिग है।
लेकिन जांच के बाद यह साफ हो गया। इंटेलिजेंस मुख्यालय के हमले के बाद पंजाब पुलिस की ओर से लगातार सीमा पार से राज्य का माहौल खराब करने वाले आतंकी माड्यूल का भंडाफोड किया गया है। बीते रविवार को ही पंजाब पुलिस पुलिस व थानों पर ग्रेनेड हमले करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
सौजन्या : दैनिक जागरण