बच्चों को ट्रैक्टर-ट्राली से निकाला बाहर
पंजाब के कई जिलों में सोमवार को भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी वर्षा की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। शहीद भगत सिंह नगर के काठगढ़ में खड्ड उफान पर आने से गांव रैलमाजरा के स्कूल में पानी घुस गया जिससे चारदीवारी ढह गई और बच्चे फंस गए जिन्हें ट्रैक्टर-ट्राली से निकाला गया।
30 जुलाई, 2025 – लुधियाना : राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा हुई। रोपड़ में सबसे अधिक 92.9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि एसबीएस नगर में 67.6, फाजिल्का में 49.5, चंडीगढ़ में 34.0, लुधियाना में 30.6, पठानकोट में 25.0, फिरोजपुर में 13.5, गुरदासपुर में 13.1 व पटियाला में 10.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मंगलवार को भी कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शहीद भगत सिंह नगर के काठगढ़ में सोमवार को वर्षा के बाद खड्ड उफान पर आ गई। खड्ड का पानी आसपास के गांवों में घुस गया।
तेज बहाव में गांव रैलमाजरा के स्कूल की चारदीवारी और निर्माणाधीन कमरे की नींव ढह गई। हालांकि बच्चों के पढ़ने वाले कमरे काफी दूर होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्कूल में पानी भरने से बच्चे अंदर ही फंस गए। बाद में सभी बच्चों को को ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से बाहर निकाला गया।
दरअसल, शिवालिक के जंगल के साथ होने के कारण पहाड़ों में होने वाली वर्ष का पानी इस खड्ड में आ जाता है। सोमवार को जल स्तर बढ़ा तो गांव रैलमाजरा में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा स्मार्ट प्राइमरी स्कूल में पानी भर गया। दोनों स्कूल एक ही चारदीवारी के अंदर हैं, लेकिन इमारतें अलग-अलग हैं।
पानी के तेज बहाव के कारण स्कूल की दीवार गिर गई। निर्माणाधीन एक कमरे की नींव भी पूरी गिर गई। सरपंच सिकंदर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली से बारी-बारी से बच्चों के स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल गया।
दैनिक जागरण