अकेले MP-राजस्थान को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 30 लाख किसानों को 3200 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि सीधे उनके खातों में भेजी। राजस्थान के झुंझुनूं में किसान सम्मेलन में चौहान ने रबी और खरीफ सीजन की बीमा राशि की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से भेजी।
08 अगस्त, 2025 – जयपुर : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 30 लाख किसानों को 3200 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की।
इस राशि में मध्य प्रदेश के लिए 1,156 करोड़, राजस्थान के लिए 1,021 करोड़, छत्तीसगढ़ के लिए 150 करोड़ और अन्य राज्यों के लिए 773 करोड़ रुपये शामिल हैं। राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित किसान सम्मेलन में चौहान ने रबी सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन 2024 की बीमा राशि की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी।
कृषि मंत्री ने स्वदेशी अपनाने की अपील की
राजस्थान में जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत 1.48 लाख पात्र पॉलिसीधारक किसानों को 3,912.53 करोड़ रुपये के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील की और कहा कि हमें अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत को बदनाम करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल और अन्य नेता विदेश में जाकर भारत की बुराई करते हैं, जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी एवं प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे।
दैनिक जागरण