आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा; लोगों में रोष, पुलिस ने संभाला मोर्चा
03 अप्रैल, 2025 – बटाला (पंजाब) : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पंजाब में एक बार फिर से अपमान किया गया। बटाला में आंबेडकर की प्रतिमा से तोड़ फोड़ हुई है। इससे पहले अमृतसर में भी 26 जनवरी को ऐसी घटना हुई थी।
26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई थी। वहीं, तीन माह के भीतर पंजाब में दूसरी बार बाबा साहब का अपमान किया गया है। इस बार पंजाब के बटाला में उनकी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है।
बटाला के मीयां मोहल्ला में लगे भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को किसी शरारती तत्व द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। बाबा साहिब की प्रतिमा के एक हाथ एक ऊंगली टूटी हुई थी। घटना का पता बुधवार को लगा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच मौके पर पहुंचा जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इस घटना से नाराज लोगों ने रोष प्रदर्शन भी किया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा साहब मूर्ति की ऊंगली लंबे समय से बुत्त की मरम्मत न होने के कारण टूटी हो सकती है। लेकिन फिर भी इस संबंध में पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है। एसपी जसवंत कौर, डीएसपी सिटी संजीव कुमार और एसएचओ सिटी सुखजिंदर सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
तथ्यों का पता लगाने के लिए की जा रही है जांच- एसएसपी बटाला
एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर ने बताया कि बटाला पुलिस को डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को संभावी नुकसान के बारे में सूचना मिली थी। जांच में पाया गया है कि मूर्ति बिल्कुल ठीक है, सिर्फ मामूली नुकसान देखने को मिला है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
सौजन्य : अमर उजाला
test