पाकिस्तान ने अमृतसर-जालंधर सहित इन जगहों को बनाया निशाना; कई शहरों में रेड अलर्ट
शनिवार को पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर तरनतारन बठिंडा फिरोजपुर और अमृतसर जैसे जिलों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जालंधर में हमले की आशंका के चलते सायरन बजा। बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया गया। जालंधर के कंगनीवाल गांव में धमाका हुआ जहाँ मिसाइल के टुकड़े मिले और एक व्यक्ति घायल हो गया।
10 मई, 2025 – जालंधर : पाकिस्तान ने शनिवार को पहली बार दिन में भी पंजाब के कुछ जिलों पर ड्रोन से हमले का प्रयास किया जिसे सेना ने विफल कर दिया। पाकिस्तान ने जिन शहरों को सुबह निशाना बनाया उनमें गुरदासपुर, तरनतारन, बठिंडा, फिरोजपुर और अमृतसर शामिल हैं।
जालंधर में भी सुबह 8:00 बजे से हमले की आशंका के चलते सायरन बजा है। जालंधर कैंट में रुक-रुक कर सायररन बज रहा है। जालंधर कैंट में पुलिस और सेना की ओर से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं, बठिंडा और अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बठिंडा एयरफोर्स को बनाया निशाना
बठिंडा में एयर फोर्स स्टेशन को पाकिस्तान ने सुबह निशाना बनाने का प्रयास किया । इसी तरह फिरोजपुर में भी ड्रोन हमले सूचना है। प्रशासन की ओर से हमले को लेकर सायरन बजाया जा रहा है। जालंधर में गांव कंगनीवाल गांव में शनिवार तड़के एक बड़ा धमाका हुआ।
गांव में मिसाइल के कुछ टुकड़े मिले हैं। इस धमाके से गांव में दो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कंगनीवाल गांव जालंधर-आदमपुर रोड पर जंडू सिंघा के पास है। यहां से आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन करीब 15 किलोमीटर दूर है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test