आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ने का लिया गया संकल्प
ब्रिक्स संसदीय मंच ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के विरुद्ध मिलकर लड़ने का संकल्प लिया। ब्रासीलिया में हुई बैठक में भारत समेत 10 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर सहमति जताई।
07 जून, 2025 – नई दिल्ली : ब्रिक्स संसदीय मंच ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के विरुद्ध मिलकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। इस मंच की बैठक में चीन और ईरान समेत 10 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में चार-पांच जून को आयोजित मंच की बैठक में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, ब्रिक्स के 10 देशों ने पहलगाम हमले की निंदा करने के साथ ही आतंकवाद के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
संयुक्त घोषणापत्र का मसौदा तैयार
अगली बैठक भारत में होगी और ओम बिरला को इसका चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। बयान के अनुसार, इस वर्ष बैठक में भारत, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र, इथियोपिया और इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन देशों की संसद के प्रतिनिधियों ने संयुक्त घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बैठक में कई दौर के गहन विचार-विमर्श और चर्चा के बाद एआई, वैश्विक व्यापार व आर्थिकी, अंतर-संसदीय सहयोग, वैश्विक शांति एवं सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर आम सहमति बनाई गई। विभिन्न मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण की सभी देशों ने सराहना की और आम सहमति से संयुक्त घोषणा पत्र में शामिल किया। खासकर आतंकवाद पर भारत के निर्णायक रुख को गंभीरता से लिया गया।
भारत ने आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता अपनाने का आह्वान किया। बैठक में भारतीय नीति एवं नेतृत्व की खासतौर पर प्रशंसा की गई और ब्रिक्स के संसदीय प्रतिनिधियों ने वैश्विक शांति एवं सुरक्षा कायम रखने में सभी देशों की सक्रिय हिस्सेदारी को अनिवार्य माना।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test