धान के सीधी बिजाई माॅडल को बताया शानदार, जल संकट पर भी दिया बयान
07 जून, 2025 – चंडीगढ़-पटियाला : राजपुरा में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान चौपाल में किसानों से संवाद किया और ट्रैक्टर चलाया।
अपने दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल संकट पर बड़ा बयान दिया। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार सिंधु जल समझौते का एक बेहतर विकल्प देख रही है। केंद्र सरकार सिंधु जल समझौते को रद्द कर सिंधु झेलम व चेनाब का पानी पंजाब और हरियाणा को देने के लिए नए प्रस्ताव बनाने का पूरा प्रयास कर रही है। चौहान ने कहा कि पंजाब में भू जल स्तर नीचे जा चुका है और प्रदेश के कई इलाके डार्क जोन में जा चुके हैं ऐसे में पानी की समस्या की आपूर्ति के लिए सिंधु जल समझौता एक बेहतर विकल्प है।
चौहान ने पंजाब के किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई को देश का बेहतर मॉडल माना । केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश के हर राज्य के किसानों को पंजाब के किसानों से सीख लेते हुए धन की सीधी बिजाई कर न केवल पानी की बचत करनी चाहिए बल्कि अन्य फसलों की पैदावार पर भी ध्यान देना चाहिए।
राजपुरा के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए अतिरिक्त फंड की मांग की ताकि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी किसानों की पैदावार को बढ़ाने और फसल विविधीकरण की ओर उन्हें ले जाने के लिए नए कृषि शोध कर खेती के नए विकल्प उन्हें मुहैया करा सके।
किसानों से बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठकों में अक्सर लोग भाषण देकर चले जाते हैं जबकि इस तरह किसानों के बीच जाकर चौपाल में हिस्सा लेकर खेती बाड़ी से जुड़ी जमीनी समस्याओं और किसानों को आने वाली दिक्कतों का पता चलता है। कृषि मंत्री ने कहा कि वह इस प्रकार के चौपाल में आगे भी हिस्सा लेते रहेंगे और पंजाब के किसानों की समस्याओं पर उसे सीधा संपर्क करेंगे।
सौजन्य : अमर उजाला
test