ड्रोन-हेरोइन और पिस्तौल सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर और तरनतारन में नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन हथियार गोलियां बाइक और एक ड्रोन बरामद किया गया है। अमृतसर के बच्चीविंड गांव में एक तस्कर से 560 ग्राम हेरोइन मिली है वहीं बागड़िया गांव से एक ड्रोन के साथ हथियार बरामद हुए।
20 अगस्त, 2025 – अमृतसर : पाकिस्तान समर्थित नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ लगातार सख़्त कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर और तरनतारन सीमावर्ती इलाकों में चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार, गोलियां, बाइक और एक ड्रोन बरामद किया है।
अमृतसर के बच्चीविंड गांव के नजदीक सोमवार शाम BSF जवानों ने एक तस्कर को काबू किया। उसके पास से 560 ग्राम हेरोइन का पैकेट, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।
अमृतसर के बागड़िया गांव से BSF ने एक ड्रोन बरामद किया। यह DJI मैविक 3 क्लासिक ड्रोन था, जिसमें एक पिस्तौल, दो मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस लोड थे।
अमृतसर-जालंधर हाईवे पर BSF की निगरानी और गुप्त सूचना पर दो तस्करों को दबोचा गया। उनके पास से एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस मिले। दोनों तस्कर अमृतसर के तिमोवाल और तरनतारन के सरली कला गांव के रहने वाले हैं।
अमृतसर के बगड़िया गांव में BSF और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में एक और तस्कर गिरफ्तार हुआ। उसके कब्जे से 1.225 किलो हेरोइन, दो मोबाइल फ़ोन और एक बाइक जब्त की गई। आरोपी को एएनटीएफ, अमृतसर के हवाले कर दिया गया है।
BSF प्रवक्ता ने बताया कि इन कार्रवाइयों से एक बार फिर साफ हो गया है कि पाकिस्तान समर्थित गिरोह लगातार ड्रोन के ज़रिए नशा और हथियार भारत में भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन BSF जवान चौकसी से मुस्तैदी दिखाते हुए न केवल तस्करों को दबोच रहे हैं बल्कि उनके नेटवर्क को तोड़ने में भी बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं।
दैनिक जागरण