09 सितंबर, 2025 – खडूर साहिब (पंजाब) : खडूर साहिब से छह किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव जामाराय के पूर्व सैनिक लखविंदर सिंह की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके बड़े बेटे बहादर सिंह को डेढ़ वर्ष पहले नशे ने निगल लिया था। अब दो छोटे बेटों मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह की माैत हो गई।
तरनतारन के गांव जामाराय में दो सगे भाइयों की नशे के टीके से मौत हो गई। एक वर्ष पहले दोनों के बड़े भाई बहादर सिंह की जान भी इसी तरह चली गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में नशा सरेआम बिक रहा है।
अपने दोनों जवान बेटों मलकीत सिंह व गुरप्रीत सिंह के अंतिम संस्कार के दाैरान उनकी मां रंजीत कौर ने मुख्यमंत्री को दुहाई देते कहा कि नशा खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाए।
खडूर साहिब से छह किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव जामाराय की महिला सरपंच के पति परमजीत सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक लखविंदर सिंह की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके बड़े बेटे बहादर सिंह को डेढ़ वर्ष पहले नशे ने निगल लिया था। बहादर सिंह के दो भाई मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह एक साथ मिलकर चिट्टे के टीके लगाते थे।
गांव तुड़ से संबंधित नामी नशा तस्कर शनिवार की शाम को दोनों भाइयों को दस हजार रुपये की हेरोइन देकर गया। मां रंजीत कौर ने बताया कि वह दुहाई देती रही कि घर का राशन लाना है, बाढ़ का भी खतरा है, लेकिन दोनों भाइयों ने एक नहीं सुनी।
दोनों ने एक-दूसरे को रात भर चिट्टे के टीके लगाए। सुबह दोनों को मृत देखकर मां रंजीत कौर बेसुध हो गई। ग्रामीण गुरशरन सिंह, केवल सिंह, हरजाप सिंह, सुलखन सिंह ने बताया कि गांव में नशा तो बिकता है, लेकिन पुलिस आंखें मूंद लेती है। शाम को दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि मलकीत सिंह शादीशुदा था और दो बेटियों का पिता भी था।
अमर उजाला
Punjab: दो पत्नियों के साथ मिलकर बेचता था हेरोइन, घर से सवा किलो हेरोइन और सवा लाख की ड्रग मनी बरामद
09 सितंबर, 2025 – खडूर साहिब (पंजाब) : नशा तस्कर हरप्रीत सिंह ने दो शादियां की हैं और उसकी दोनों पत्नियां बलजिंदर कौर और मनप्रीत कौर भी इस धंधे में शामिल हैं। नशा तस्कर हरप्रीत सिंह अपनी दोनों पत्नियों की मदद से अलग-अलग जगहों पर हेरोइन की खेप पहुंचाता था ताकि पुलिस को महिलाओं पर शक न हो।
सीआईए स्टाफ तरनतारन पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर सीमावर्ती गांव भाई लधू में छापा मारा। पुलिस को सवा दो किलो हेरोइन और एक लाख 25 हजार ड्रग मनी बरामद हुई है। मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक ने बताया कि एसपी (आई) रिपुतपन सिंह, डीएसपी (आई) सुखबीर सिंह, सीआईए स्टाफ प्रमुख प्रभजीत सिंह पर आधारित गठित टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमावर्ती गांव भाई लधू निवासी हरप्रीत सिंह लंबे समय से पाकिस्तान के संपर्क में है और बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाता आ रहा है।
तस्कर हरप्रीत ने की थी दो शादियां
नशा तस्कर हरप्रीत सिंह ने दो शादियां की हैं और उसकी दोनों पत्नियां बलजिंदर कौर और मनप्रीत कौर भी इस धंधे में शामिल हैं। नशा तस्कर हरप्रीत सिंह अपनी दोनों पत्नियों की मदद से अलग-अलग जगहों पर हेरोइन की खेप पहुंचाता था ताकि पुलिस को महिलाओं पर शक न हो। मंगलवार को खुफिया सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ की टीम ने हरप्रीत सिंह के घर पर छापा मारा। हालांकि वह मौके पर फरार हो गया, लेकिन उसकी दोनों पत्नियों मनप्रीत कौर और बलजिंदर कौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
दोनों ने बताया कि घर में बने मुर्गियों के बाड़े में काले रंग के लिफाफे में लपेट कर हेरोइन छिपाई हुई है। पुलिस पार्टी ने बाड़े से सवा दो किलो हेरोइन बरामद करके दोनों महिलाओं से एक लाख 25 हजार की ड्रग मनी भी बरामद कर ली। दोनों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अमर उजाला