अमेरिका में पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाले देश के इकलौते बॉडी बिल्डर
15 अक्टूबर, 2025 – अबोहर (पंजाब) : पंजाब के पावर लिफ्टर टोनी संधू ने विदेश की धरती में इतिहास रचा है। उन्होंने अमेरिका में इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग (IPL) ओलंपिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जाता है। ऐसा करने वाले वह देश के इकलौते बॉडी बिल्डर बन गए हैं।
पंजाब के पावर लिफ्टर में विदेशी धरती में तिरंगे की शान को बढ़ाया है। अमेरिका के लास वेगास में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग (आईपीएल) ओलंपिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अबोहर के बॉडी बिल्डर अमन प्रकाश टोनी संधू ने इतिहास रचा है। टोनी संधू ने 90 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता कर देश, प्रदेश और अबोहर का नाम भी रोशन किया है।
इससे पहले भारत के किसी भी पावर लिफ्टर ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल नहीं जीता था। ऐसे में टोनी संधू अब देश के इकलौते पावर लिफ्टर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल ओलंपिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है।
भारत के खेल जगत से जुड़े लोगों ने टोनी संधू द्वारा पावर लिफ्टर खेल को इस स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रशंसा की है। टोनी संधू की इस उपलब्धि का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह भारत के इकलौते ऐसे ओलंपिया बने हैं। इससे पहले प्रेम चंद डोगरा ही आईपीएल ओलंपिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर पाए थे।
टोनी संधू के भाई बंटी संधू ने बताया कि टोनी संधू ने पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सेलिना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। टोनी संधू ने प्रतियोगिता में 170 देशों के जाने माने पावर लिफ्टर को पछाड़ कर गोल्ड मेडल जीता है।
टोनी संधू ने बताया कि युवाओं के लिए पावर लिफ्टिंग में बहुत संभावनाएं हैं इसलिए उनको इस और आकर्षित होना चाहिए। बंटी संधू के अनुसार जल्द ही टोनी संधू पंजाब लौटेंगे और अबोहर में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
अमर उजाला