युवक की मौत; मची अफरातफरी
20 नवम्बर, 2025 – अमृतसर (पंजाब) : बस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई, जिसकी मौत हो गई।
अमृतसर के मुख्य बस अड्डे पर मंगलवार को बसों की टाइमिंग को लेकर दो धड़ों में विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। इसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बस ऑपरेटरों के बीच कई दिनों से टाइमिंग को लेकर तनाव चला रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। गोली चलाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। बस अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खास टीम बनाई गई है और घटना में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
अमर उजाला