संचालिका गंभीर घायल; आ रही थी रंगदारी की कॉल
10 जनवरी, 2026 – अमृतसर (पंजाब) : घायल महिला के पति कुलदीप ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरी कॉल्स से परेशान थे। कॉल करने वाले खुद को अपराधी बताते हुए पैसों की मांग कर रहे थे और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे।
अमृतसर के कस्बा जंडियाला गुरु क्षेत्र में रंगदारी की मांग के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। गोशाला रोड पर स्थित कशिश लेडीज सैलून को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में पार्लर संचालिका कशिश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला के पति कुलदीप ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरी कॉल्स से परेशान थे। कॉल करने वाले खुद को अपराधी बताते हुए पैसों की मांग कर रहे थे और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। कुलदीप के मुताबिक, शुक्रवार देर रात दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और पार्लर के शटर की ओर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनकी पत्नी कशिश के पैर में जा लगी।
अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने कुलदीप के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंगदारी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
अमर उजाला