गैंगस्टर सोनू मोटा की हुई मौत
अमृतसर के काठियांवाला बाजार में मंगलवार शाम गैंगवार के दौरान अभी पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी सोनू मोटा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित एक्टिवा पर सवार होकर फरार हो गया। सोनू मोटा के साथी ने पीछा किया लेकिन भीड़ के कारण गोली नहीं चलाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटाए।
30 अप्रैल, 2025 – अमृतसर : पुराने शहर के बीचोबीच तंग गलियों में बसे काठियांवाला बाजार में मंगलवार की शाम गैंगवार के दौरान जमकर गोलियां चली। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले दंगल के दौरान मारे गए गुरदीप पहलवान के बेटे अभी पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी सोनू मोटा की गोलियां मारकर हत्या कर दी है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपित अभी पहलवान ने दो साल पहले भी लोहगढ़ इलाके में सोनू मोटा और उसके साथियों पर गोलियां चलाई थी। अभी को पुलिस ने लगभग दो महीने बाद गिरफ्तार किया था।
वारदात के बाद भाग गया आरोपित
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक्टिवा पर सवार अभी पहलवान अपने एक साथी के साथ कठिया वाला बाजार पहुंचा था। उसी रास्ते से सोनू मोटा अक्सर गुरुद्वारा गुरु का महल में रोजाना माथा टेकने जाया करता था। कुछ दिन तक की गई रेकी के बाद अभी पहलवान मंगलवार की शाम उक्त इलाके में पहुंचकर सोनू मोटा की गोली मार कर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित अपनी एक्टिवा पर तेजी से गुरु बाजार की तरफ फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भाग रहे एक्टिवा सवारों के पीछे सोनू मोटा के एक साथी ने भी उनका पीछा किया और अपने पिस्टल से गोलियां चलाने का प्रयास किया लेकिन बाजार भीड़ वाला होने के कारण उसने गोलियां नहीं चलाई।
पुलिस ने क्या कहा?
अमृतसर के एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि दो लोगों ने रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा नामक व्यक्ति को गोली मार दी। हम मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। हमारे पास कुछ शुरुआती सुराग हैं और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test