उच्च शिक्षण संस्थान बंद; कई विश्वविद्यालयों में टली परीक्षाएं
पाकिस्तान से तनाव के चलते जालंधर सहित कई जिलों के स्कूलों को आपातकालीन शिविरों के रूप में चिन्हित किया गया है। जालंधर में 28 स्कूल चुने गए हैं जहां नोडल अफसर तैनात होंगे। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और NIT जालंधर ने छात्रों को घर भेज दिया है। LPU ने छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प दिया है।
10 मई, 2025 – जालंधर : पाकिस्तान से तनाव के बीच जालंधर सहित कई जिलों में स्कूलों को आपातकालीन शिविर के रूप में चिन्हित किया गया है। जालंधर में ऐसे 28 स्कूल चुने गए हैं। इन स्कूलों में एक-एक नोडल ऑफिसर तैनात किए जाएंगे।
स्कूलों में लोगों की राहत के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। कई शहरों में नए सायरन लगाए जा रहे हैं। राज्य में उच्च शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं तथा इस यूनिवर्सिटी से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों में 16 मई तक छुट्टी कर दी गई है।
NIT ने छात्रों की कर दी छुट्टी
जालंधर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी (एनआईटी) में आगामी आदेश तक विद्यार्थियों को छुट्टी कर दी गई है। एनआईटी ने विद्यार्थियों को उनके घर भेजने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया। कई विद्यार्थी अपने स्तर पर ट्रेन व बसों से भी गए। वीरवार रात्रि पाकिस्तान का ड्रोन हमला एनआईटी के पास हुआ था। निजी यूनिवर्सिटियों ने 11 मई तक छुटि्टयां घोषित कर दी हैं।
LPU में ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं छात्र
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने घर जाना चाहें, जा सकते हैं। वे ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों के चलते होटल छोड़कर जा रहे विद्यार्थियों की भीड़ बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर बढ़ गई।
रेलवे ने जालंधर कैंट से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन रवाना की। जालंधर में पुलिस ने सुबह निजी संस्थान बंद रखने के लिए कहा तथा जहां संस्थान खुले थे, उन्हें बंद करवाकर कर्मचारियों को वापस भेज दिया गया।
कई शहरों में वाहनों की सघन चेकिंग
कई शहरों में पुलिस ने दिन के साथ-साथ देर रात तक वाहनों की सघन चेकिंग की। कई जिलों में इमरजेंसी नंबर जारी किए गए तथा जमाखोरी के खिलाफ चेतावनी दी गई। जालंधर में खाद्य व आपूर्ति विभाग की टीम ने कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी की।
फरीदकोट में तनाव की स्थिति के बीच मोबाइल इंटरनेट सेवा 12 घंटे बंद रही। ब्लैक आउट में सोलर लाइटें चैलेंज बन गई हैं। काहनूवान के कई गांवों की पंचायतों ने सोलर लाइटों को बोरियां डालकर ढक दिया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत भी स्थगित
उधर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर पंजाब भर में शनिवार दस मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सुरक्षा कारणों को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन की अगली तिथि अनुकूल हालात होने पर जारी की जाएगी।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test