23 हजार और मोबाइल लूटकर भागे आरोपी
07 जनवरी, 2026 – जालंधर (पंजाब) : हितेश रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे चार युवक दो बाइकों पर पहुंचे और उसे घेर लिया। दातर और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसे सड़क पर गिरा दिया गया।
दिन में पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा का आश्वासन लेकर लौटे व्यापारियों की उम्मीदें रात को टूट गईं। जालंधर के व्यस्त प्रताप बाग रोड पर बीती देर रात करीब 12:30 बजे पाल अस्पताल के पास चार नकाबपोश लुटेरों ने एक किरयाना व्यापारी पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी को गंभीर रूप से घायल कर उसकी जेब से करीब 23 हजार रुपये नकद और महंगा मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए।
पीड़ित की पहचान हितेश चोपड़ा निवासी भगत सिंह चौक, कृष्णा गली जालंधर के रूप में हुई है। हितेश रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे चार युवक दो बाइकों पर पहुंचे और उसे घेर लिया। दातर और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसे सड़क पर गिरा दिया गया।
घटना के बाद राहगीरों ने घायल हितेश को घर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने दावा किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अमर उजाला