बोले- यह ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान
12 मार्च, 2025 – पोर्ट लुईस Mauritius : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया है, जो दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके योगदान के लिए दिया गया है। मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी अन्य देश द्वारा दिया गया है। रामगुलाम ने कहा कि मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।
सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है।
भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे में अपने ही लोगों के बीच हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है। मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, मैं दस साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था। यह होली के सप्ताह बाद दौरा था और मैं अपने साथ ‘फगवा’ की खुशी लेकर आया था। इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत ले जाऊंगा।
सौजन्य : अमर उजाला
https://www.amarujala.com/world/mauritius-pm-bestows-country-s-highest-honour-on-pm-modi-2025-03-11
Mauritius: PM ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भेंट किया महाकुंभ का पवित्र जल, मखाना और सदेली बॉक्स भी उपहार में दिए
पोर्ट लुईस Mauritius : प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति धरम गोखुल को महाकुंभ का पवित्र संगम जल और उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी भेंट की। प्रधानमंत्री कल मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
test