RSS ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
23 अप्रैल, 2025 – नई दिल्ली : RSS On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं आरएसएस ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और इसे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार बताया है।
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर संघ की तरफ से शोक जताया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में आरएसएस की तरफ से लिखा गया- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
‘आतंकी हमला देश की एकता-अखंडता पर प्रहार’
आरएसएस की तरफ से आगे कहा गया कि- यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे और सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए।
आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार
इस आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार और तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई है। पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आनन-फानन में जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं और वहां पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।
सख्त कार्रवाई की जाएगी- देवेंद्र फडणवीस
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम इस हमले की निंदा करते हैं… यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था… हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है। गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं वहां के प्रशासन के संपर्क में भी हूं। आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान चली गई है’।
केंद्र सरकार उन्हें सबक सिखाएगी- एकनाथ शिंदे
वहीं पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘उन्हें (आतंकवादियों को) परिणाम भुगतने होंगे। पुणे की रहने वाली प्रगति जगदारे, जो वहां पर्यटक के तौर पर गई थीं, ने कहा कि आतंकवादी पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे और लोगों का नाम पूछकर उन पर गोलियां चला रहे थे। केंद्र सरकार उन्हें सबक सिखाएगी।’
सौजन्य : अमर उजाला
test