28 अक्टूबर, 2025 – इस्लामाबाद : पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी ने पीएम शहबाज शरीफ की डोनाल्ड ट्रंप की अतिशय प्रशंसा पर तंज कसा। उन्होंने शरीफ को चापलूसी के ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाला बताया। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हक्कानी की पोस्ट को रीपोस्ट कर उनका समर्थन किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों ने देश के अंदर और बाहर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी ने इस पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि शरीफ अब भी ट्रंप की चापलूसी के ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
दरअसल, हाल ही में शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ‘X’ पर एक पोस्ट में ट्रंप की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने लिखा मेरा गहरा आभार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति, जिन्होंने केएल समझौते, गाजा शांति योजना और मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में शांति के लिए असाधारण भूमिका निभाई है।
पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया था नामांकित
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफों के पुल बांधे हों। कुछ सप्ताह पहले मिस्र में आयोजित ‘पीस समिट’ में उन्होंने ट्रंप को शांति का प्रतीक बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि ट्रंप सबसे सच्चे और अद्भुत उम्मीदवार हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया में शांति लाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शरीफ की इस बयानबाजी की आलोचना की और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की छवि को ट्रंप की खुशामद में कमजोर कर दिया है।
अमर उजाला