कर्मचारी ने अपने खाते में जाम किए 6.91 लाख
जालंधर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने बिजली बिल की राशि को निजी खाते में जमा करा दिया। रिकॉर्ड में 6 लाख 91 हजार रुपये का हिसाब न मिलने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी दीपक जरिआल और रिकॉर्ड मेंटेन न करने वाले तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
13 जून, 2025 – जालंधर : लोगों से बिजली के बिल लेकर जमशेर बिजली विभाग में तैनात कर्मचारी ने निजी खाते में जमा करवा लिए। इसका पता तब चला जब बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने रिकॉर्ड खंगाला, जिसमे 6 लाख 91 हजार का हिसाब नहीं मिला।
कर्मचारी दीपक जरिआल से बिल के लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने बिल लेकर राशि सरकारी खाते में जमा करवाने के बजाय निजी खाते में जमा करवा ली। सीनियर कार्यकारी इंजीनियर कपूरथला की शिकायत पर थाना सदर की पुलिस ने बिल लेने वाले दीपक जरिआल और अकाउंट मेंटेन न करने चलते लेखराज, इंजीनियर कुलविंदर सिंह और मनजिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बिजली विभाग के रिकॉर्ड में 6.91 हजार के लेनदेन की कमी सामने सामने आई तो अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए गेंद दूसरे के पाले में फेंकने लगे। इसकी भनक उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने सारा रिकार्ड खंगाला।
पूछताछ के दौरान पता चला कि दीपक ने लोगों से बिल लेकर अपने निजी खाते में जमा करवा लिए थे। रिकॉर्ड मेंटेन न करने को लेकर तीन और अधिकारियों भी भूमिका भी सामने आई। एएसआइ मनजीत राम ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। दीपक सहित चारों फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test