2 पिस्तौल, 21 कारतूस और दो लाख की नकली करंसी सहित 6 गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर देहात पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली करंसी का कारोबार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो लाख रुपये की नकली करंसी दो पिस्तौल 21 कारतूस और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने लोपोके थाने में मामला दर्ज किया है। गिरोह नकली करंसी को खपाने का कारोबार कर रहा था।
03 मई, 2025 – अमृतसर : अमृतसर (देहात) पुलिस के स्पेशल सेल ने नकली करंसी का कारोबार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो लाख रुपये की नकली करंसी, दो पिस्तौल, 21 कारतूस, दो बाइक और पांच मोबाइल बरामद कर लोपोके थाने में केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी मनिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान तरनतारन के सिटी निवासी आशीष कुमार, कश्मीर सिंह, लाहौरी मल गांव निवासी अर्शदीप सिंह, जशनदीप सिंह, इ्स्लामाबाद निवासी विशाल और करणदीप सिंह के रूप में बताई है।
नकली करंसी को कहां खपाना था
डीएसपी ने बताया कि स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित भारतीय जाली करंसी तैयार कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस पार्टी ने लोपोके क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दो बाइक पर सवार छह उक्त आरोपितों को आते देखा और रुकने का इशारा किया।
तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से दो लाख रुपये की नकली करंसी, दो पिस्तौल, 21 कारतूस, पांच मोबाइल बरामद किए गए। आरोपितों ने स्वीकार किया है कि उक्त करंसी तैयार कर वह बेचने का कारोबार कर रहे हैं।
सौजन्य : दैनिक जागरण
test