अमेरिका से गलबहियां पड़ेगी महंगी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान सरकार और सेना को धमकी दी है कि वह पूरे देश में इस्लामी व्यवस्था स्थापित करेगा। TTP ने पंजाब प्रांत में अपनी मजबूत उपस्थिति का दावा किया है और अमेरिका से संबंध बनाने पर पाकिस्तानी अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। TTP की बढ़ती ताकत और हमलों की धमकी से पाकिस्तान की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
08 नवम्बर, 2025 – नई दिल्ली : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी सरकार और सेना को धमकी दी है कि वह पूरे देश में इस्लामी व्यवस्था स्थापित करेगा। समूह ने पंजाब प्रांत में अपनी मजबूत उपस्थिति का भी दावा किया।
एक वीडियो में, सशस्त्र TTP सदस्यों ने पंजाब से इस्लामाबाद तक मार्च करने की मंशा जाहिर की। साथ ही कहा कि सत्ता प्रतिष्ठान और उसके अमेरिकी मददगारों को झटका देंगे। TTP की सार्वजनिक धमकी से बड़े और सीधे टकराव का संकेत मिलता है, जो आंतरिक सुरक्षा के हालात को उजागर करता है।
सरकार के पास मुजाहिदीन के खिलाफ युद्ध छेड़ने की क्षमता नहीं- TTP
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा कि सरकार के पास मुजाहिदीन के खिलाफ युद्ध छेड़ने की क्षमता नहीं है। यह बयान पाकिस्तानी सैन्य शासन के इस दावे का खंडन है कि TTP मुख्य रूप से अफगानिस्तान में है। साथ ही पंजाब क्षेत्र में मौजूदगी सीधे तौर पर खुफिया एजेंसियों के दावे को चुनौती देता है।
कुछ आलोचकों का कहना है कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर खैबर पख्तूनख्वा में पश्तूनों के उत्पीड़न को सही ठहराने के लिए TTP के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों को खराब कर रहा है।
वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारियों के बीच तुर्किये में चल रही बातचीत के बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलीबारी के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
पाक के लिए नासूर बन रहे TTP और BLA
इन दिनों पाकिस्तान चीन और अमेरिका, दोनों को एक साथ साधने में जुटा हुआ है, लेकिन चरमपंथी संगठनों को ये बात रास नहीं आ रही है। पाकिस्तान में चीन की परियोजनाओं पर सुरक्षा संकट की वजह से चीन से नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इसे संतुलित करने के लिए पाकिस्तान ट्रंप के रूप में कारोबारी दिमाग वाले नेता के जरिये अमेरिका को भी साधने में जुटा है। दोनों देशों के बीच खनिज सौदे इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं।
हालांकि, पाक की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनकर सामने आए हैं तहरीक ए तालिबान, पाकिस्तान (TTP) और बलूचिस्तान नेशनलिस्ट आर्मी (BLA)। TTP ने अमेरिका से कारोबारी रिश्ते सुधारने के पाकिस्तानी नेताओं के इरादे पर पानी फेरने की तैयारी कर रखी है। TTP ने पाक सरकार और सेना, दोनों को खुलेआम अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रखी है।
TTP का पाकिस्तानी अधिकारियों को धमकी
TTP ने सीधे-सीधे धमकी दी है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमेरिका से संबंध बनाने की कोशिश की तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ सकता है। यही नहीं, संगठन तो पंजाब प्रांत पर कब्जे को लेकर भी आश्वस्त है। इसके लिए TTP में बड़े पैमाने पर भर्तियां चल रही हैं और हजारों लोग इस समूह में शामिल हो चुके हैं। दिलचस्प ये है कि इस संगठन में शामिल होनेवाले बहुतायत लोग तहरीक ए लब्बैक (TAL) के सदस्य बताए जाते हैं।
TAL के कैडर पर सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई के चलते वे खुद को इस संगठन में सुरक्षित नहीं पा रहे। यहां तक कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करनेवाले टीईएल कार्यकर्ताओं पर भी पंजाब प्रांत में बर्बरता की जा रही है। ऐसे में उन्होंने TTP का दामन थामना उचित समझा है।
TTP की बढ़ती ताकत से पाकिस्तानी सेना को खतरनाक संकेत मिलने लगे हैं। TTP ने खुलेआम इस्लामाबाद में सैन्य ठिकानों और अधिकारियों पर चौंकानेवाले हमलों की चेतावनी दे रखी है।
कई मोर्चों पर जूझ रही पाकिस्तानी सेना
अमेरिका के साथ रेयर अर्थ खनिजों के सहारे संबंध मधुर बनाने का सपना देख रहे पाकिस्तान को ऐसी ही प्रतिक्रिया BLA से भी देखने को मिल सकती है। कारण कि बलूचिस्तान रेयर अर्थ खनिजों का भंडार माना जाता है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना को कई मोर्चों पर जूझना पड़ा रहा है और आतंकी संगठनों ने सेना को कमजोर और अलग-थलग कर दिया है।
चीन ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन
चीन ने भी पाकिस्तान को टेंशन दे रखी है। चीन आर्थिक गलियारा परियोजना-1 (सीपेक1) के खराब अनुभव के बाद चीन ने सीपेक2 में पैसे देने से मना कर दिया है। इस परियोजना में अफगानिस्तान को भी शामिल किया जाना है।
सीपेक2 के चलते पाकिस्तान के सामने तीन चुनौतियां हैं, आतंकियों को काबू में रखना, पैसे का जुगाड़ करना और अफगानिस्तान से संबंध सुधारना। ऐसे में पाकिस्तान के लिए चीन और अमेरिका, दोनों को साधना टेढ़ी खीर बनता जा रहा है।
दैनिक जागरण