संजीव कुमार
श्री हरमिंदर साहिब की मर्यादा को भंग करना । ऐसा करने से पंजाब को श्राप लगा।
- हम ने गुरु घर का अपमान किया
- हम भाई चारे को खत्म कर बैठे ।
- हम आर्थिक दृष्टि से खत्म हो गए ।
दुश्मन जैसा चहतां था हमने वैसा ही किया वह अपने मकसद में कामयाब हो गया । हम आज भी उस दिन की टीस को नही भूल सके कियोंकि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में गुरु साहिब ने प्रत्येक धर्म से सन्तो महात्मा ओर गुरुओं की वाणी एकत्रित कर भारत को एक सूत्र में बाँदा था वह हम भूल गए ।
80 से 84 काल खंड में राजनीति में अपने आपको विस्थापित करने के चक्र में लोग मर्यादा भूल गए । जिन्होंने बेगुनाह लोगो को बसों से बाहर निकाल कर मारा और जिन्होने ने आंतक वाद खत्म करने के चक्र में बेगुनाह लोगों को घरों से बाहर निकल कर मारा गया वह सब गुनहगार हैं । उनकी मां, विधवाओं ओर बहिनो के विलाप को देखना चाहिए।
श्री हरमिंदर साहिब में हथियारों सहित शरण लेने वाले ओर उस समय मौजूदा सरकार हथियारों से उनको बाहर निकलने का निर्णय लेने वाले लोगो को पंजाबी गुरु घर की बेअदबी का गुनहगार मानता है । हमे पंजाबियों को ही इस राजनीतिक लोगो से आवाहन करना होगा जो आज भी एक पक्ष उस समय के पीड़ित बता कर ओर दूसरा पक्ष उस स्थिति से हमने ही बाहर निकाला यह दोनों पक्ष ही श्री हरमिंदर साहिब की बेअदबी के गुनहगार है हमारे युवा बाहर देशो में गुरु धरती को छोड़ कर रोजगार के चक्र में घूम रहे हैं । हमने सपने दिखाए पंजब को खुशहाल बनादेंगे । हमें सोचना चाहिए उस समय के बाद वह अग्रणी नेताऔं का विकास और पंजाब का विकास देखने से पता चले गा वह अरबों के मालिक और जिनके लिए राजनीति की वह दयनीय हालत में है ।
हमें सोचना होगा कि यह राजनीति लोग द्वारा हमारे गुरु घर, गुरु और श्री गुरु ग्रँथसाहिब की बेअदबी न हो इसके लिए हमे एक हो कर विकास और खुशहाली की तरफ पंजाब ले कर जाने वालों के साथ चलना चाहिए। हम सब का विकास होगा तो ही राष्ट्र का विकास होगा हमे श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दिए एक सूत्र में भारत वासी रहें यह हमारे दशम गुरुओं का आदेश है हम सबको इसकी पालना करनी चाहिए । इस कारण से भाईचारा द्वारा स्थापित होगा ।
आर्थिक दृष्टि से हम सब को खुशहाल होना है तो प्रत्येक जिले में फ़ूड प्रोसैसिंग यूनिट लगें जिसमे क़्वालिटी का खास ध्यान रखा जाए और दुनियाभर में उसकी सप्लाई हो प्रत्येक जिले को पैदावार के हिसाब से बांट लेना चाहिए । कृषि भारतीय दृष्टि से होनी चाहिए यह तभी हो सकता है हम यह मान ले कि हम कृषि प्रधान देश हैं ओर हम सब एक विचार से सक्षम सरकार का चयन करें तांकि हम पूर्ण रूप से अपने युवा को अच्छा भविष्य दे सकें ।
इस पर हम सब को विचार करना चाहिए।
test