The Punjab Pulse Bureau
गुरदासपुर में *पंजाब एकता मंच* के बैनर से विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं ने पंजाब व देश की एकता व अखंडता के समर्थन में पैदल मार्च कर देश विरोधी ताकतों को यहां जवाब देने का काम किया,वही स्थानीय समाज में फैले उस भय के माहौल को दूर करने का काम किया,जो भय का वातावरण देश विरोधी ताकतों ने 2 नवंबर रात को देश विरोधी नारे लगाते हुए मशाल मार्च निकालकर पैदा करने की कोशिश की थी।
आज स्थानीय नेहरू पार्क में दोपहर 2:30 बजे गुरदासपुर की विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता *पंजाब एकता मंच* के बैनर तले एकत्र हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विजय गिरी जी महाराज,बाबा करमजीत सिंह जी (मट्टमां वाले)ने की।मंच संचालक मुनीश जी ने हो जाओ तैयार साथियों, वीरा दी धरती एह पंजाब गीत गाकर कार्यक्रम का माहौल बनाया।पंजाब एकता मंच के रमेश शर्मा ने उस दिन के घटनाक्रम की निंदा की व प्रशासन को जगाते हुए कहा कि पंजाब के माहौल खराब करने वालों को प्रशासन सख्ती से निपटें।महंत विजय गिरी जी महाराज ने कहा कि संत समाज को भी राष्ट्रीय कार्य में योगदान देना चाहिए,कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पंजाब एकता मंच के पदाधिकारी विक्रम समयाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को देश का खड्ग भुजा भी कहा जाता हैं, वेदों की रचना इसी सप्तसिंधु में हुई,श्री गुरु नानक देव जी से लेकर श्री गुरु तेग बहादुर जी की यात्राएं पूरे भारतवर्ष में देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए हुई।जब देश की आज़ादी की बात आई तो सबसे आगे पंजाबी रहें,पंजाबियों का इतिहास रहा है कि जब भी देश को जैसी जरूरत पड़ी,पंजाब ने पूरी की।देश की एकता व अखंडता के साथ कभी भी पंजाब ने समझौता नहीं किया।कुछ शरारती व देश विरोधी लोग इसे तोड़ने का प्रयास कर रहें हैं जिसे पंजाब का समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
संतों की अगवाई में पैदल मार्च नेहरू पार्क से बाटा चौंक, अमावाड़ा चौंक,हनुमान चौंक,जहाज चौंक से होते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मांग पत्र दिया।पैदल मार्च में रास्ते में लोग फोटो,वीडियो बनाने के साथ साथ पंजाब एकता मंच जिंदाबाद जिंदाबाद,हिंदु सिख एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, पंजाब को तोड़ने वाली शक्तियां मुर्दाबाद मुर्दाबाद,देश की अखंडता बनी रहे बनी रहे जयगोष लगा रहे थे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद,देव सेना,ब्राह्मण सभा, राजपूत सभा,गुरु रविदास सभा, गुरु नाभा दास समिति,धर्म जागरण समन्वय विभाग,सामाजिक समरसता,स्वदेशी जागरण मंच,माधराव मुले समिति सहित विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया।
test