दोनों हाथों में डमरू, शिव भक्तों का हुजूम…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान डमरू बजाकर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित की और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
12 जनवरी, 2026 – नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया। सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें 108 घोड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।
पीएम मोदी ने बजाया डमरू
सोमवनाथ स्वाभिमान पर्व पर आज पीएम मोदी कुछ देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, शौर्य यात्रा के दौरान पीएम मोदी भी भगवान शिव की भक्ति में मगन नजर आए। पीएम मोदी ने अपने दोनों हाथों में डमरू ले रखा था और हाथ ऊपर करके जोर-जोर से डमरू बजाते दिखाई दे रहे थे।
PM मोदी का आज का शेड्यूल
- सोमनाथ में स्वाभिमान पर्व मनाने के बाद पीएम मोदी राजकोट का रुख करेंग।
- इस दौरान पीएम मोदी मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
- साथ ही पीएम मोदी कच्छ और सौराष्ट्र में वाइब्रेट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए सभी को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी इसी उद्घाटन समारोह में गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (GIDC) के 14 ग्रीनफील्ड स्मार्ट एस्टेट की घोषणा करेंगे।
- राजकोट में पीएम मोदी GIDC के मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्धाटन करेंगे।
- आज शाम पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 (सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर) का भी उद्घाटन करेंगे।
दैनिक जागरण