राम गोपाल
सभी पर परमपिता परमेश्वर की कृपा हो, सबको उनके ईष्टदेव का आशीर्वाद प्राप्त हो, सबके कल्याण की ऐसी मनोभावनाओं के साथ परम पवित्र कार्तिक मास मे कृष्णपक्ष की त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक पांच दिवसीय सनातन पर्व की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं I
12 नवंबर — चिकित्सा के गुरु श्री धनवंतरि भगवान की जन्म जयंती पर आप सभी को धनतेरस की शुभ कामनाएं आप सभी स्वस्थ व आरोग्य जीवन को प्राप्त करने के साथ प्रभु की कृपा से समृद्धि को भी प्राप्त करें इस धनतेरस भगवान धनवंतरि से आप सबके लिए ऐसी कामनाएं !!!
13 नवम्बर — छोटी दीपावली व नरक चतुर्दशी है इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने नरकासुर का वध करके उसके कैद मे बन्द सोलह हजार नारियों को मुक्त कराकर समाज मे उन्हे सम्मान का स्थान प्रदान कराने हेतु उन्हे अपना नाम प्रदान किया था, भगवान श्री कृष्ण के इस लोकोपकारी कार्य से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी कहा जाता है एवं इस दिन को छोटी दिवाली के रुप मे मनाया जाता हैI आप सभी को नरक चतुर्दशी एवं छोटी दिवाली की शुभकामनाएं इस प्रार्थना के साथ कि आप पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बने !!!
14 नवम्बर– कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या दीपावली का पर्व है जो भगवान श्री राम के लंकाविजय के पश्चात अयोध्या नगरी के पुनरागमन के साथ ही स्वामी रामतीर्थ जी के जन्मदिवस, दीक्षादिवस व निर्वाण दिवस, भगवान श्री महावीर जी एवं स्वामी दयानन्द जी के निर्वाण दिवस तथा सिखपंथ के छठें गुरु हरगोविंद जी के बन्दीछोड दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएंI दीपावली के पावन दिन पर माता महालक्ष्मी व माता श्री सरस्वती जी के साथ शुभ कर्ता भगवान श्री गणेश जी एवं भगवान श्री कुबेर जी की विशेष पूजन का विधान है, सुख-शान्ति के साथ साथ आपको समृद्धि प्राप्त हो ऐसी शुभ मंगलकामनाओं के साथ आप व आपके समस्त परिवार को दीपावली की कोटि कोटि शुभकामनाएं !!!
गोवर्धन पूजा का पर्व
15 नवम्बर — कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा को अन्नकूट व गोवर्धन पूजा का पर्व है इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने भगवान इन्द्र के प्रकोप से ब्रजवासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को 7 दिनो तक अपनी छोटी उंगली पर उठाए रखकर बृज को मूसलाधार वारिश से बचाया था तथा बारिश बन्द होने पर सबको अन्नकूट पूजा करने की अनुमति दी थी ……. आप पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा एवं माता श्री अन्नपूर्णा की दया अनवरत रुप से होती रहे जिससे आप सब धन-धान्य से सदैव परिपूर्ण रहे इस अन्नकूट आप सबके लिए प्रभु से ऐसी शुभ कामनाएं!!!
16 नवम्बर — कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई-बहन के स्नेह के पर्व भैयादूज को मनाया जाता है जिसके बारे मे मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध करने के पश्चात अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गए थे. सुभद्रा ने अपने भाई से मिलकर उनका तिलक कर आरती पूजन किया और पुष्पहारों से उनका आदर सत्कार के साथ स्वागत किया तब से ही हर वर्ष इसी तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है इसके साथ साथ एक पौराणिक मान्यता यह भी है कि इस दिन यमुना ने यमराज को अपने यहां भोजन कराया था जिससे खुश होकर यमराज नें नरक के जीवों को मुक्त कर दिया था. नरक से मुक्ति पाकर सभी जीवों को नरक की यातनाओं से मुक्ति मिली और वे तृप्त हो गए.
सभी जीव पापमुक्त होकर सभी सांसारिक बंधनों से मुक्त हो गए और सभी जीवों ने मिलकर उत्सव मनाया और ये उत्सव यमलोक के राज्य को सुख पहुंचाने वाला था तभी से यह तिथि यम द्वितीया के नाम से प्रचिलित हुई और इसी तिथि को हर वर्ष भाई दूज पर्व मनाया जाता है …… भाई बहन के स्नेह के इस विशेष पर्व भैयादूज की आप सभी को बहुत बहुत बधाई इन कामनाओं के साथ कि आप सबका अपने परिवार मे प्रेम बना रहे !!!
गुरुवार 12 नवम्बर—* *से प्रारंभ होकर सोमवार 16 नवम्बर तक पडने वाले कार्तिक मास के पवित्र पर्व धनतेरस, छोटी दीवाली, शुभ दीपावली, अन्नकूट एवं भैयादूज की आप सबको बहुत बहुत बधाई और आप सबके लिए शुभ मंगलकामनाओं के साथ!
#HariawalPunjab*
test